BREAKING: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ ,राहुल की छुट्टी, शुभमन गिल को मिला मौका

Updated: Thu, Sep 12 2019 16:55 IST

12 सितंबर,नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 20 साल के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल किया गया है।

गिल ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ इंडिया ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में जगह मिली है जो लंबे समय से खराब फॉर्म से झूझ रहे थे। राहुल की जगह अब रोहित शर्मा ओपनर की भूमिका निभाएंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इसकी जानकारी दी। 

 

सिलेक्टर्स ने तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया है,साथ ही हार्दिक पांड्या को टीम में मौका नहीं मिली है। 

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के समापन के बाद 2 अक्टूबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान): मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा,शुभमन गिल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें