अगले 2 साल के लिए आईपीएल से बाहर हुआ मुंबई इंडियंस का ये स्टार खिलाड़ी, फैंस को झटका

Updated: Sat, Jul 21 2018 11:12 IST
Injury prone Mustafizur forbidden from playing in T20 leagues for 2 years (© BCCI)

21 जुलाई,(CRICKETNMORE)। चोट से झूझ रहे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अगले दो साल तक विदेश के किसी भी टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शुक्रवार (20 जुलाई) को इसका एलान किया। 

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मुस्तफिजुर रहमान चोटिल हो गए थे। जिसके काराण वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल ने कहा, “ मैंने उनसे कहा है कि वह (मुस्तफिजुर) अगले दो साल तक किसी विदेशी टी-20 लीग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।”

“ यह ऐसे नहीं चल सकता। वह फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए चोटिल होंगे और नेशनल टीम के लिए खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यह स्वीकार्य नहीं है।”

मुस्तफिजुर साल 2016 मे इंग्लैंड टी-20 ब्लास्ट में खेलते हुए चोटिल हुए थे। इसके बाद 2017 में वह साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हुए। जिसके चलते वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग के कई मैच नहीं खेल पाए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें