विराट कोहली के समर्थन में आया यह पाकिस्तानी दिग्गज, जेम्स एंडरसन की लगाई क्लास

Updated: Tue, Dec 13 2016 17:18 IST

13 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टक और पूर्व बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक ने विराट कोहली की तकनीक पर कमेंट करने के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की आलोचना की है । इंजमाम ने कहा कि एंडरसन को कोहली की काबिलियत पर सवाल उठाने से पहले भारत में विकेट लेना चाहिए। आपको बता दें कि मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में एंडरसन ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि भारत-इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली की कमियां उजागर नहीं हो रही है क्योंकि भारतीय पिचों पर उछाल और मूवमेंट नहीं मिल पा रही है।

PHOTOS: विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड है काफी खूबसूरत, देखकर आपका दिल धड़क जाएगा

जियो सुपर स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में इंजमाम ने कहा कि  "यह मेरे लिए आश्चर्य की बात है कि एंडरसन ने कोहली के रनों और क्षमता पर सवाल उठाए थे। क्योंकि मैंने उन्हें कभी भी भारत में ज्यादा विकेट लेते हुए नहीं देखा है। क्या एंडरसन यह कहना चाहते हैं कि जो खिलाड़ी इंग्लैंड में रन बनाता है उसे ही क्वालिटी बल्लेबाज का सर्टिफिकेट मिलता है। क्या भारतीय उपमहाद्वीप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी संघर्ष नहीं करते । तो क्या इसका ये मतलब है कि वो खराब खिलाड़ी है या कमजोर टीम है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रन कहां बने हैं क्योंकि टेस्ट मैचों में रन तो रन होते हैं।'

एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, कारण जानकर दंग रह जाएगें

इंजमाम ने कहा, 'मैं बल्लेबाज का आकलन इस हिसाब से करता हूं कि उसने कितनी बार रन बनाकर टीम को मैच जिताया है। अगर बल्लेबाज के 80 रन से टीम जीतती है तो मेरे लिये वह 150 रन से ज्यादा है। विराट की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'विराट बेहतरीन खिलाड़ी है और जब वह रन बनाता है तो उसकी टीम अच्छा खेलती है। यह ही उम्दा बल्लेबाज की निशानी है। उसमें रनों की भूख है।' 

फैन्स को झटका, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच होगा रद्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें