फैन्स को झटका, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच होगा रद्द
13 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने मुंबई टेस्ट मैच को एक पारी और 36 रन से जीतक सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की टीम ने चौथे टेस्ट मैच में कमाल का
13 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने मुंबई टेस्ट मैच को एक पारी और 36 रन से जीतक सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की टीम ने चौथे टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाया और खासकर अश्विन और कोहली ने अपने खेल से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।
बला की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, लीशा शर्मा जरूर देखें
अब सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच चेन्नई में 16 दिसंबर से खेला जाना है लेकिन चेन्नई में इस समय वर्धा नाम का एक तूफ़ान आया हुआ है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसी परिस्थिती में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच इस प्राकृतिक आपदा के कारण रद्द हो सकता है।
Trending
VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार
हालांकि पांचवां टेस्ट मैच शुरू होने में 3 दिन का समय शेष है लेकिन इस तूफान के कारण चेन्नई का वातावरण पूरी तरह से चरमरा गई है।
हालांकि अभी बीसीसीआई के तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया हुआ है। लेकिन इतने बड़े आपदा के बाद चिदंबरम स्टेडियम की स्थिती मैच खेलने लायक है या नहीं इसका जायजा लेने के बाद ही इस बारे में फैसला किया जा सकता है।
मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ले रहे थे पंगा तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी की नानी ले रही थी आखिरी सांसे
ऐसे में क्रिकेट फैन्स इस आपदा के जल्द से जल्द खत्म होने की कामना कर रहे हैं। VIDEO: देखिए स्टीव स्मिथ की शातिर चाल, न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को जाल बिछाकर पवेलियन की राह दिखाई
Meanwhile cyclone #Vardha has been battering Andamans for the past 3 days pic.twitter.com/bSskv1Ua3z
— Amlan عملان अम्लान (@orphean_warbler) December 7, 2016