मुंबई के खिलाफ 200 का स्कोर बनाना चाहिए था : मनीष पांडे
कोलकाता, 14 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) से मिली हार के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि उनकी टीम को प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 200 रन का स्कोर बनाना चाहिए था। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को छह विकेट से हराया।
कोलकाता की ओर से 29 गेंदों में 52 रन बनाने वाले पांडे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जिस तरह से हमने शुरुआत की थी, हम 200 रनों का स्कोर बना सकते थे। कम से कम मुझे, गौतम गंभीर या आंद्रे रसेल को तो अंत तक बल्लेबाजी करनी ही चाहिए थी।"
पांडे ने कहा, "हम 200 रन बनाने के बारे में सोच रहे थे। मेरे आउट होने के बाद रसेल ने कप्तान के साथ अच्छी साझेदारी की। एक समय आया, जब दोनों तरफ नए बल्लेबाज थे और किसी टीम के लिए आसान नहीं होता कि दो नए बल्लेबाज क्रीज पर हों और मनमाफिक रन बने। यही हमारी कमी रह गई। मेरा ऐसा मानना है।"
मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 84 रनों का योगदान दिया और उन्होंने काफी आसानी से कोलकाता के 187 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पांडे का कहना है कि उनकी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी इस हार से सबक लेना होगा।
एजेंसी