IPL 2022: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में MI के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी तरह से फ्लॉप हुए। 194 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने टीम को मझधार में छोड़ दिया और महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) द्वारा फेंके जा रहे दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर ऑफसाइड की दिशा में शॉट लगाने के चक्कर में निपटे थे। 

Advertisement

रोहित शर्मा के आउट होते ही ट्विटर पर फैंस ने हिटमैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, हॉटस्टार को भी रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए देखा गया। हॉटस्टार द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट में रोहित पर तंज कसते हुए लिखा था, 'No-hit Sharma।'

Advertisement

इस ट्वीट के सामने आने के बाद यूजर्स ने हॉटस्टार को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'हॉटस्टार अब अपने 4 सब्सक्राइबर को मिस करेगा मैं इसे अनसस्क्राइब कर रहा हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'नफरत फैला रहे हो?' वहीं अन्य यूजर्स ने भी कमेंट के माध्यम से गुस्सा दिखाया था।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के शतक के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 193 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। जवाब में मुंबई की टीम 23 रनों से इस मुकाबले को हार गई थी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इस जीत के बाद राजस्थान की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ टेबल टॉपर बन गई थी।

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार