Tilak Varma IPL 2022: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में MI के 19 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। तिलक वर्मा राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर अश्विन के पीछे हाथ धोकर पड़ गए। ऐसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है कि किसी युवा बल्लेबाज ने अश्विन को इस कदर परेशान किया हो।
तिलक वर्मा ने 7वें ओवर में सबसे पहले फ्लेट सिक्स मारकर अश्विन को हैरान किया वहीं उसके बाद जब दोबारा उनका अश्विन से सामना हुआ तब भी उन्होंने रिवर्स स्विप लगाकर इस दिग्गज गेंदबाज की बॉल पर गेंद को स्टेडियम पार करा दिया। 19 साल के लड़के से पिटने के बाद अश्विन के चेहरे के भाव देखने लायक थे।
6.6
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) April 2, 2022
Ashwin to Tilak Varma, SIX 6⃣ runs.#CricketMasterUpdater pic.twitter.com/Nvx2CLnuYi
हालांकि, इस मुकाबले में आखिरकार जीत अश्विन की हुई अश्विन ने 14.2 ओवर में छक्का खाया वहीं 14.3 ओवर में तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड करके बदला ले लिया। अश्विन ने जैसे ही तिलक वर्मा को आउट किया वैसे ही खास अंदाज में विकेट को सेलिब्रेट किया।