IPL 2024: LSG ने MI को लीग स्टेज के आखिरी मैच में 18 रन से धोया

Updated: Sat, May 18 2024 00:21 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 67वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)- कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के अर्धशतकों और शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। लीग स्टेज के आखिरी मैच में मिली इस हार के साथ मुंबई की इस टूर्नामेंट से विदाई अच्छी नहीं रही।मुंबई 14 मैच में 10 हार और 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही। वहीं लखनऊ ने जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा ली। 

मुंबई का स्कोर जब 3.5 ओवर में बिना विकेट खोये 33 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया था। मुंबई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा और लखनऊ ने नवीन उल हक को खिलाया। वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन टांगे। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 75(29) रन पूरन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। कप्तान राहुल ने 55(41) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। 

पूरन और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 109 (44) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मार्कस स्टोइनिस ने 22 गेंद में 5 चौको की मदद से 28 रन और आयुष बदोनी ने 10 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 22 रन का योगदान दिया। स्टोइनिस और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 48 (33) रन की साझेदारी की। पीयूष चावला और नुवान तुषारा ने मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट 196 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। पायी रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। नमन धीर ने 28 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 62  रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Also Read: Live Score

नमन ने 25 गेंद में छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 23 रन बनाये। रोहित ने ब्रेविस के साथ पहले विकेट के लिए 88 (52) रन जोड़े। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रवि बिश्नोई और नवीन ने अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट क्रुणाल पांड्या और मोहसिन खान को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें