IPL 2024: CSK ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में मारी लंबी छलांग, SRH को हुआ नुकसान, डालें एक नजर

Updated: Mon, Apr 29 2024 09:15 IST
Image Source: Google

IPL 2024 Points Table:  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार (28 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 78 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98), डेरिल मिचेल (52) और शिवम दुबे (नाबाद 39) की पारियों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।

 

इसके जवाब में हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। एडेन मार्करम (32) और हेनरिक क्लासेन (20) के अलावा कोई औऱ ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। गेंदबाजी में चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

चेन्नई ने मारी लंबी छलांग

इस धमाकेदार जीत के साथ चेन्नई की टीम लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। मैच से पहले चेन्नई छठे नंबर पर थी। नौ मैच में पांचवीं जीत के बाद चेन्नई का नेट रनरेट +0.810 हो गया है। 

इसके अलावा हैदराबाद को नुकसान हुआ है औऱ टीम फिसलकर चौथे नंबर पर आ गई है। मैच से पहले टीम तीसरे नंबर पर थी। नौ मैच में चौथी हार के साथ हैदराबाद का नेट रनरेट +0.075 हो गया है। 

ऑरेंज औऱ पर्पल कैप किसके पास है

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सिर सजी है। कोहली ने 10 मैचों में 71.43 की औसत से 500 रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई के कप्तान 9 मैच में 447 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Also Read: Live Score

पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने भी 14-14 विकेट चटकाए हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें