IPL 2024: SRH ने दिल्ली को रौंदकर पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल, KKR-CSK सबको हुआ नुकसान, डालें एक नजर

Updated: Sun, Apr 21 2024 07:49 IST
Image Source: BCCI

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार (20 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सनराइजर्स ने ट्रैविस हेड (89), शाहबाज अहमद (नाबाद 59) और अभिषेक शर्मा (46) की तूफानी पारी के दम पर 7 विकेट गवाकर 266 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 19.1 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 65 रन, ऋषभ पंत ने 44 रन और अभिषेक पोरेल ने 42 रन बनाए।

 

सनराइजर्स ने लगाई बड़ी छलांग

सनराइजर्स हैदराबाद की सात मैच में यह पांचवीं जीत है और 10 पॉइंट्स के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैच से पहले हैदराबाद चौथे नंबर पर थी। उसका नेट रनरेट +0.914 हो गया है।

दिल्ली हार के बाद फिसलकर सातवें नंबर पर आ गई है, और मुंबई इंडियंस फायदे के साथ छठे नंबर पर चली गई है। दिल्ली का नेट रनरेट -0.477 है। 

किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप?  

सबसे ज्यादा रन के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने अभी तक 7 मैच में 72.20 की औसत से 361 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक शामिल है। 318 रन के साथ रियान पराग दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

Also Read: Live Score

पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। बुमराह ने अभी तक 7 मैच में 13 विकेट हासिल किए हैं। 7  मैच में 12  विकेट के साथ राजस्थान के युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें