IPL 2024: हार के बाद CSK को पॉइंट्स टेबल में नहीं हुआ नुकसान, SRH का हुआ फायदा,जानें किसके पास हैं ऑरेंज औऱ पर्पल कैप

Updated: Sat, Apr 06 2024 09:52 IST
Image Source: BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशऩल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्न सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया।  पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने शिवम दुबे (45), अंजिक्य रहाणे (35) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 31) रन की पारी के दम पर चेन्नई ने 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

इसके जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओऴर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम ने 50 रन, अभिषेक शर्मा ने 37 रन औऱ ट्रैविस हेड ने 31 रन की तूफानी पारी खेली।

 

CSK नंबर 3 पर बरकरार

हैदराबाद की चार मैच में यह दूसरी जीत है औऱ टीम दो पायेदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। मैच से पहले हैदराबाद सातवें नंबर पर थी। वहीं चेन्नई की भी यह चार मैच में दूसरी हार है, लेकिन इसके बावजूद भी टेबल में टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है, बेहतर नेट रनरेट के चलते। 

इस हार के बाद चेन्नई का नेट रनरेट +0.517 हो गया है, वहीं जीत के बाद हैदराबाद का +0.409। तीन मैच मे तीन जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ राजस्थान रॉयल्स क्रमश: पहले औऱ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है?

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने 4 मैचों में 67.67 की औसत और 140.97 की स्ट्राईक रेट से 203 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं।

Also Read: Live Score

सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा के पास पर्पल कैप है। मोहित ने 4 मैच में 7 विकेट अपने खाते में डाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें