आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस : कोर्ट ने श्रीसंत, चंदीला और चव्हाण को किया आरोपमुक्त

Updated: Sat, Jul 25 2015 12:20 IST

25 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग में फंसे क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत, चंदीला और चव्हाण पर लगे सारे आरोपों को दिल्ली की एक अदालत ने खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स टीम के 3 खिलाड़िओं को दिल्ली पुलिस ने 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब श्रीसंत और चव्हाण को जमानत पर दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया और चंदीला को जमानत नहीं मिली थी।

इसके बाद बीसीसीआई ने चव्हाण, श्रीसंत औऱ चंदीला पर  पर क्रिकेट खेलने से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। अदालत का यह फैसला दिल्ली पुलिस के लिए एक झटका है, जिसने पूरे मामले की जांच की थी। पुलिस ने अदालत के सामने 6000 पन्ने का चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें 42 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

आरोपियों में अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम कासकर और छोटा शकील भी शामिल थे। खिलाड़ियों को तो अदालत ने जमानत दे दी थी लेकिन दाउद और शकील के खिलाफ अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया था।

आईपीएल के 6ठे संस्करण के दौरान सामने आई क्रिकेट को झगझोर देने वाली इस घटना के तहत दिल्ली पुलिस ने 16 मई 2013 को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके श्रीसंत सहित कई सटोरियों को गिरफ्तार किया था।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें