दूसरा वनडे: आयरलैंड ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया

Updated: Tue, Mar 05 2019 23:10 IST
Image - ICC/Twitter

देहरादून, 5 मार्च - एंड्रयू बलबिर्नी (नाबाद 145) के शानदार शतक की मदद से आयरलैंड ने यहां खेले गए दूसरे वनडे मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। 

अफगानिस्तान ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 256 रन का मजबूत स्कोर बनाया। आयरलैंड ने इस स्कोर को छह गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

अफगानिस्तान से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने चार विकेट मात्र 73 रन के अंदर ही गंवा दिए। इसके बाद बलबिरनी और जॉर्ज डकरैल (54) ने पांचवें विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी कर टीम जीत की अग्रसर कर दिया। 

बलबिर्नी ने 136 गेंदों पर आठ चौके और इतने ही छक्के लगाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। डकरैल ने 77 गेंदों पर एक चौका एक छक्का लगाया। केविन ओ ब्रायन ने 21 और पॉल स्टर्लिग ने 20 रन बनाए। 

अफगानिस्तान की ओर से दौलत जादरान ने दो और मुजीब उर रहमान, शमीउल्लाह शेनवारी , मोहम्मद नबी और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए। 

इससे पहले, अफगानिस्तान ने नजीबउल्लाह जादान के नाबाद 104 रनों की मदद से आठ विकेट पर 256 रन का स्कोर बनाया। जादरान ने 98 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। कप्तान असगर अफगान ने 75 और हजरतउल्लाह जजई ने 34 रन बनाए। 

आयरलैंड के लिए टिम मुर्तग और बॉयड रेंकिन ने दो-दो जबकि एंडी मैक्ब्राइन, जेम्स कैमरॉन और जॉर्ज डकरैल ने एक-एक विकेट लिए। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें