India vs New Zealand 5th T20I: न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के पास शनिवार (31 जनवरी) को भारत के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सोढ़ी ने अभी तक 136 टी-20 इंटनरेशनल मैच की 130 पारियों में 162 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे और न्यूजीलैंड के लिए भी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
उनके पास न्यूजीलैंड के ही टिम साउदी को पछाड़ने का मौका होगा, जिनके नाम 126 मैच की 123 पारियों में 164 विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर हैं
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान- 187 विकेट
टिम साउदी- 164 विकेट
ईश सोढ़ी- 162 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान- 158 विकेट
वानिंदु हसरंगा- 151 विकेट
भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में सोढ़ी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं, उन्होंने अभी तक 4 मैच में 5 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज टिम सेफर्ट के पास भी इस मैच में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। सेफर्ट अगर 52 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, ब्रेंडन मैकुलम और ग्लेन फिलिप्स ही ऐसा कर पाए हैं।
सेफर्ट ने अभी तक 87 मैच की 78 पारियों में 29.96 की औसत से 1948 रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
मौजूदा सीरीज में सेफर्ट का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा औऱ तीन मैच में उनके बल्ले से 98 रन आए हैं।