'मेरे साथ ही क्यों', ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर तोड़ी चुप्पी, बताया अपना दर्द
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिए अपने ब्रेक के बारे में चुपी तोड़ी है। बता दें इस कारण से वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। किशन भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में खेले थे। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर जगह मिली, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए उस टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था। फिर उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच ना खेलने का फैसला भी किया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से हटा दिया।
उस समय भारत के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर किशन को वापसी करनी है तो उन्हें उससे पहले घरेलू मैच खेलने होंगे। लेकिन घरेलू क्रिकेट मैच ना खेलने के चलते किशन को आलोचना का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
किशन ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा, “मैंने ब्रेक लिया था और मुझे लगा था कि यह आम है। एक नियम है कि अगर आपको वापसी करनी है तो आपको घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना जरूरी है। यह बहुत सरल है। अब, मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं था। मैं खेलने की हालत में नहीं था और इसलिए ही मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसका कोई मतलब नहीं बनता की आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर जाकर घरेलू मैच खेलेगे। फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेलते।”
किशन ने माना है कि वह अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम में उन्हें ज्यादा मौके नाम मिलने से निराश थे।
किशन ने कहा, “ "यह निराशाजनक था। आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था। मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। आपको बहुत कुछ सहना पड़ता है। मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या हो गया, क्यो हो गया,मेरे साथ क्यों। यह सभ चीजें तब हुई जब में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था।”
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा और रणजी ट्रॉफी में ना खेलने के बाद आईपीएल 2024 में खेले थे। जबां मुंबई इंडियंस के लिए 14 पारियों में 22.85 की औसत से 320 रन बनाए थे।