IPL 2018 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद इशांत शर्मा बने इस टीम के कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

31 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन एसोसिएशन (डीडीसीए) ने दिल्ली की 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इशांत शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं प्रदीप सांगवान को उप-कप्तानी सौंपी गई है।   

इसके अलावा टीम में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और उनमुक्त चंद जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। अब तक 11 टी20 मैच खेलने वाले  27 वर्षीय बल्लेबाज क्षितिज शर्मा को भी मौका दिया गया है। 

दिल्ली अपना पहला मैच 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ बिलासपुर में खेलेगी

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम इस प्रकार है।

इशांत शर्मा (कप्तान), प्रदीप सांगवान, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, हितेन दलाल, ध्रुव श्रोये, नीतीश राणा, ललित यादव, उन्मुक्त चंद, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, सुबोध भाटी, पवन नेगी, मनन शर्मा, क्षितिज शर्मा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें