इशांत शर्मा ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह खास रिकॉर्ड, आखिर में कर ही दिया ऐसा कमाल

Updated: Fri, Dec 07 2018 11:35 IST
Twitter

7 दिसंबर। एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फ्लॉप साबित नजर आ रहे हैं। भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि इशांत शर्मा ने अबतक 2 विकेट लिए हैं तो वहीं अश्विन के खाते में ये खबर लिखे जाने तक 3 विकेट आ चुके हैं।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट लेने का खाता खोलने में सफल हो गए हैं। आपको बता दें कि खासकर इशांत शर्मा ने आज कमाल की गेंदबाजी की है। 

सबसे पहले इशांत शर्मा ने अपनी सनसनाती गेंद पर एरोन फिंच को क्लिन बोल्ड कर कमाल किया तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजने में सफल रहे।

इशांत शर्मा ने अपने 2 विकेट चटकाने के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने में सफल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 50 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इशांत शर्मा भारत के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं। अनिल कुंबले ने 111 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लेने का कमाल कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

कुंबले (111), हरभजन (95)
कपिल (79)
जहीर (61)
अश्विन (71)
प्रसन्ना (57)
बिशन सिंह बेदी (56)
उमेश यादव (55)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें