जलज सक्सेना ने की कपिल देव,विजय हजारे जैसे दिग्गजों की बराबरी,फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

Updated: Thu, Aug 29 2019 13:25 IST
Jalaj Saxena (Twitter)

29 अगस्त,नई दिल्ली । केरला के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने दलीप ट्रॉफी मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंडिया रेड के खिलाफ हुए मुकाबले में इंडिया ब्लू के लिए खेलते हुए जलज ने 7 विकेट हासिल किए। 

इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6000 रन के साथ 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के 19वें खिलाड़ी बन गए। 

 

उनसे पहले भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सीके नायडू, लाला अमरनाथ, विजय हजारे, वीनू मांकड़, चंदू सरवटे, पोली उमरीगर, बापू नाडकर्णी, चंदू बोर्डे, एमएल जयसिम्हा, सलीम दुर्रानी, एस वेंकटराघवन, एस आबिद अली, मदन लाल, कपिल देव, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने कारनामा किया है।  

ये सभी दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन 32 वर्षीय जलज सक्सेना को अब तक यह मौका नहीं मिला है। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6044 रन और 305 विकेट दर्ज हैं। 

बता दें इंडियन प्रीमियर लीग में जलज दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है। दिल्ली ने उन्होंने नीलामी में सिर्फ 20 लाख रुपए में खरीदा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें