'क्या रणजी खेलना बेकार है?' 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नहीं हुआ सेलेक्शन तो भड़के हरभजन सिंह
भारत में क्रिकेट के खेल को धर्म माना जाता है और यहां पर क्रिकेटर्स को इतना प्यार मिलता है कि उन्हें भगवान तक का दर्जा दे दिया जाता है। यही कारण है कि भारत के हर दूसरे घर में एक बच्चा बड़ा होकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखता है लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि बहुत कम खिलाड़ियों का ये सपना पूरा हो पाता है।
कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जाता है और आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करने वाले हैं जिसने घरेलू क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 400 प्रथम श्रेणी विकेट भी लिए हैं लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया तो दूर इंडिया ए के लिए भी नहीं चुना जाता है और अब यही कारण है कि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी के हक में आवाज उठाते हुए सेलेक्टर्स पर भड़ास निकाली है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं केरल के लिए खेलने वाले जलज सक्सैना की जिन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 6000 रन और 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। ये ऑलराउंडर रणजी ट्रॉफी में ऐसा कारनामा करने वाला पहला खिलाड़ी भी है। इतनी शानदार उपलब्धि और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भज्जी ने कहा कि कम से कम जलज को इंडिया ए के लिए तो चुना ही जाना चाहिए था।
भज्जी ने एक्स पर जलज के बारे में लिखते हुए कहा, "आपके साथ सहमत हूं। कम से कम इंडिया-ए के लिए जलज पर विचार किया जाना चाहिए। क्या अब रणजी खेलना बेकार है? लोगों को आईपीएल से चुना जा रहा है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि जलज ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 143 प्रथम श्रेणी, 104 लिस्ट-ए और 70 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनकी फर्स्ट क्लास की 222 पारियों में उनके बल्ले से 33.97 की औसत से 6795 रन निकले हैं जिसमें 14 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गेंद से भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। जलज ने 235 पारियों में बॉलिंग करते हुए 25.68 की औसत से 452 विकेट झटके। इतना ही नहीं, लिस्ट-ए मैचों में जलज ने 3 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।