ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। जलज एक रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शतक लगाके के साथ-साथ 8 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

जलज ने राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नाबाद 102 रन की पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में 85 रन देकर 8 विकेट भी चटकाए।PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें   

इससे हले ये कारनामा साल 1945-46 में चंदू सरवटे (होल्कर) ने किया था उन्होंने 101 रन बनाए थे और 61 रन देकर 9 विकेट झटके थे, दूसरे नंबर पर रविंद्र पंडित ने जम्मू एंड कश्मीर के लिए 158 रन बनाए थे और 33 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें