जेम्स एंडरसन 3 विकेट लेते ही तोड़ देंगे कपिल देव का महारिकॉर्ड, टेस्ट में इतिहास रचने से सिर्फ 9 विकेट दूर
England vs West Indies 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson Test Record) के पास बुधवार (10 जुलाई) से वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कपिल देव का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बता दें कि 41 साल के एंडरसन के करियर का यह आखिरी मैच है।
एंडरसन अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट मे कपिल देव को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कपिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 टेस्ट मैच में 89 विकेट लिए हैं। वहीं एंडरसन अभी तक कैरेबियाई टीम के खिलाफ 22 टेस्ट में 87 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, जिन्होंने 23 टेस्ट में 110 विकेट चटकाए हैं।
इसके अलावा एंडरसन के पास टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें 9 विकेट की दरकार है। एंडरसन ने 187 टेस्ट मैच में 700 विकेट हासिल किए हैं। सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) औऱ शेन वॉर्न (708 विकेट) हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए डेब्यू करेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान),जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन ।