जसप्रीत बुमराह के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 21 2024 14:26 IST
Image Source: AFP

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। बुमराह ने अभी तक खेले गए 40 टेस्ट मैच की 77 पारियों में 173 विकेट हासिल किए हैं। 

बुमराह को टेस्ट में 200 विकेट पूरे करने के लिए 27 विकेट की दरकार है। अगर वह इस आंकड़े को हासिल कर लेते हैं ऐसा कर लेते हैं तो वह भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले छठे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, ईशांत शर्मा, जहीर खान, मोहम्मद शमी ने ही यह मुकाम हासिल किया है। 

इसके अलावा उनके पास बतौर भारतीय तेज गेंदबाज सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 50वें टेस्ट में यह कारनामा किया था।

बता दें कि बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर प्रदर्शन शानदार रहा है। बुमराह ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मुकाबले खेले हैं औऱ सारे उसकी सरजमीं पर ही। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैच की 14 पारियों में 21.25 की औसत और 2.47 की इकॉनमी से 32 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 6 विकेट रहा है, जो उन्होंने 2018 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट में किया था।

इसके अलावा इस सीरीज में अगर वह 20 विकेट लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। 51 विकेट के साथ कपिल पहले नंबर पर हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान बुमराह का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहले दो टेस्ट में वह सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए थे। मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें आराम दिया गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें