रणजी ट्रॉफी में अरुण, दिवेश की गेंदबाजी का जादू, जम्मू एवं कश्मीर की टीम केवल 95 पर आउट

Updated: Wed, Nov 28 2018 18:30 IST
Twitter

28 नवंबर। अरुण बमाल (5/13) और दिवेश पथानिया (4/30) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सर्विसेस ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में जम्मू एवं कश्मीर की पारी को 95 रनों पर ही समेट दिया। पालम-ए ग्राउंड पर जारी इस मैच में सर्विसेस ने अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक तीन विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। कप्तान रजत पलिवल (8) और गहलोत राहुल सिंह (6) नाबाद हैं।   स्कोरकार्ड

सर्विसेस के लिए अंशुल गुप्ता (59) और नवनीत सिंह (58) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। कप्तान परवेज रसूल ने इस पारी में जम्मू एवं कश्मीर के लिए तीनों विकेट हासिल किए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू एवं कश्मीर की टीम अरुण और दिवेश की गेंदबाजी के आगे 95 रनों पर ही धराशाई हो गई। टीम के लिए शुभम खजुरिया ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक पिच पर नहीं टिक पाया। 

ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में भी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कटक के ड्रीम्स ग्राउंड पर जारी मैच में सूर्यकांत प्रधान (7/40) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने त्रिपुरा की पहली पारी 122 रनों पर ही समेट दी। 

त्रिपुरा के लिए इस पारी में प्रत्युष सिंह ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। 

सूर्यकांत के अलावा, बसंत मोहंती, देबब्रत प्रधान और गोविंदा पोद्दार को एक-एक सफलता हाथ लगी। त्रिपुरा की पारी को समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी ओडिशा ने स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। टीम के लिए शुभरांशु सेनापति (36) और कप्तान बिपलब समांत्री (19) नाबाद हैं।

गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में जारी ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में असम ने गोकुल शर्मा (नाबाद 51) की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक हरियाणा के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा किया है। 

असम के लिए गोकुल के अलावा, सिबाशंकर रॉय (49) और परवेज अजीज (41) ने भी जरूरी रन हासिल किए। हरियाणा के लिए जयंत यादव ने दो विकेट लिए। इसके अलावा, कप्तान हर्षल पटेल, आशीष हुड्डा, पुनीशा मेहता और टीनू कुंडु को एक-एक सफलता मिली। 

राजस्थान ने ग्रीन पार्क पर जारी एक मैच में अमित कुमार गौतम (93) और रोबिन बिष्ट (68) की अच्छी बल्लेबाजी से स्टम्प्स तक उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 221 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। 

राजस्थान के लिए राजेश बिशु (2) और तनवीर मुशरत उल-हक नाबाद हैं। तनवीर को कोई रन नहीं बनाया है। उत्तर प्रदेश के लिए अंकित राजपूत ने सबसे अधिक चार विकेट लिए हैं। इसके अलावा, यश दयाल को भी एक सफलता मिली है। 

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड पर जारी एक अन्य मैच में अमित वर्मा (131) की शानदार नाबाद शतकीय पारी के दम पर गोवा ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड के खिलाफ केवल दो विकेट गंवाकर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया है। 

इस पारी में गोवा के लिए सुमिरन अमोनकर ने नाबाद रहते हुए 84 रनों का अहम योगदान दिया है। दूसरे दिन गुरुवार को अमित और सुमिरन गोवा की पारी को आगे बढ़ाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें