इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कप्तान कोहली को झटका
लंदन, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अनफिट होने के कारण यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि, “ बुमराह अब भी अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस चोट के कारण बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें तथा चयनकर्ताओं को इस मामले पर मुश्किल फैसला लेने की जरूरत नहीं है।
कोहली ने कहा, "हमारी टीम सही है। हम इस लंबी टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं। यह काफी चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।"
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिघम में एक अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा मैच लंदन में नौ से 13 अगस्त, नौटिंघम में तीसरा मैच 18 से 22 अगस्त, साउथहैम्पटन में चौथा मैच 30 अगस्त से तीन सितम्बर और लंदन में पांचवां मैच सात से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा।