रणजी ट्रॉफी : झारखंड से 6 विकेट से हारा महाराष्ट्र

Updated: Sun, Oct 09 2016 23:02 IST

दिल्ली, 9 अक्टूबर| झारखंड ने रविवार को दिल्ली के कर्नेल सिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए चौथे दिन के मुकाबले में महाराष्ट्र को छह विकेट से हराते हुए रणजी ट्रॉफी का पहला दौर का मैच जीत लिया। महाराष्ट्र के 93 रनों का लक्ष्य हासिल कर झारखंड के पास अब छह अंक आ गए हैं। 

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने अपनी पहली पारी में अंकित बावने (78) और कप्तान केदार जाधव (59) के अर्धशतकों की बदौलत सभी विकेट गंवाकर 210 रन बनाए थे। 

इस पारी में झारखंड के लिए वरुण एरोन ने चार विकेट चटकाए, जबकि आशीष कुमार को तीन सफलता हासिल हुई। 

ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

महाराष्ट्र के 210 रनों के स्कोर के जवाब में कौशल सिंह (130) के शतक के दम पर झारखंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गवांकर 306 रन बनाए। 

महाराष्ट्र के लिए झारखंड की पहली पारी में अनुपम सांकलेचा ने पांच, जबकि श्रीकांत मुधे ने चार विकेट चटकाए। 

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी महाराष्ट्र की टीम झारखंड के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाई और 188 पर ही ऑल आउट हो गई, जिसके कारण झारखंड को रणजी ट्रॉफी का पहले दौर का मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में केवल 93 रनों का लक्ष्य हासिल करना था। 

झारखंड की ओर से आशीष कुमार और शाहबाज नदीम ने तीन-तीन विकेट चटकाए।  महाराष्ट्र की ओर से दिए गए 93 रनों के लक्ष्य को हासिल करना झारखंड के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहा। शविवार को अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 56 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी झारखंड ने चौथे और अंतिम दिन अपना एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और विराट सिंह (33) तथा आनंद सिंह (25) की दमदार पारियों की बदौलत जीत हासिल की। सौरभ तिवारी ने भी 22 रनों का अहम योगदान दिया। 

फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

झारखंड की दूसरी पारी में महाराष्ट्र के लिए अनुपम और मुंधे ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें