फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन ()
2 अक्टूबर, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहानसबर्ग में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेस्सिस ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फाफ डु प्लेस्सिस ने 111 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
फाफ डु प्लेस्सिस वर्ल्ड के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने कप्तान को तौर पर कम से कम एक शतक तीनों फॉर्मेट में जमाए हैं।
BREAKING: रोस टेलर ने कोहली को कहा ऐसा और अंपायर को दी गाली, देखिए वीडियो
इसके अलावा वर्ल्ड के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वैन्यू पर तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए कम से कम एक शतक जमाए हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 361 रन बना लिए हैं।