केन विलियमसन भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Updated: Tue, Nov 16 2021 11:35 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में नहीं खेलेंगे। टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए विलियमसन ने टी-20 सीरीज में ना खेलने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (16 नवंबर) को इसकी जानकारी दी। 

17 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में अब तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। 

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में रनरअप रही न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के पहले मुकाबले के लिए सोमवार को जयपुर पहुंची। 19 नवंबर को दूसरा टी-20 रांची में और तीसरा और फाइनल टी-20 कोलकाता में 21 नवंबर को होगा।  इसके बाद 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में पहला टेस्ट और 3 से 7 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह भी जानकारी दी कि काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर दोनों सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं पिंडली की चोट के कऱण टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हुए टी-20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। 

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें