रणजी ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल के तिहरे शतक के दम पर कर्नाटक ने लगाई जीत की हैट्रिक 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| मंयक अग्रवाल के तिहरे शतक के बाद तेज गेंदबाज अभिमन्यू मिथून के पांच विकेट के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र को पारी और 136 रनों से मात देते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ उसने अपने खाते में एक बोनस अंक भी डाल लिया है। 

अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 135 रनों से आगे खेलने उतरी महाराष्ट्र ने ऋतूराज गयाकवाड (65) का विकेट दिन के शुरुआती ओवरों में ही खो दिया। राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर नहीं रूक पाए और 51 के निजी स्कोर पर मिथून का शिकार बने। 

अंत में रोहित मोटवानी ने नाबाद 49 रनों की पारी खेल टीम की हार टालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण उनका प्रयास व्यर्थ गया। 

महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं कर्नाटक ने मयंक के 304 रनों की मदद से अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 628 रनों पर घोषित कर दी थी। मयंक के अलावा कप्तान करुण नायर ने भी शतकीय पारी खेली थी। 

 

ग्रुप-ए के अन्य मैच में हैदराबाद ने रेलवे को 10 विकेट से मात दी। हैदराबाद ने कप्तान अंबाती रायडु की 112 रनों की पारी के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 474 रनों पर घोषित कर दी थी और रवि तेजा के पांच विकेटों के दम पर रेलवे को पहली पारी में 246 रनों पर ढेर करते हुए उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया था। 

रेलवे दूसरी पारी में भी हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। इस बार चार विकेट लेने वाले मेहदी हसन की आगुआई में उसने रेलवे को 250 रनों पर ढेर कर दिया। रेलवे के लिए मनीष राव ने नाबाद 60 रन बनाए। 

हैदराबाद को 23 रनों का आसान से लक्ष्य मिला जिसे उसने तन्मय अग्रवाल (नाबाद 15), अक्षत रेड्डी (नाबाद 7) के सलामी जोड़ी के दम पर बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें