Ranji Trophy 2018-19:  सौराष्ट्र ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में बनाए 521 रन,इन 2 बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

Updated: Thu, Nov 29 2018 23:12 IST
Twitter

राजकोट, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| कप्तान जयदेव शाह (165) और अर्पित वासवाडा (120) के शतकों के दम पर सौराष्ट्र ने यहां बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 521 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं। 

सौराष्ट्र ने दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 266 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन शाह ने अपनी पारी को 22 रनों से आगे बढ़ाया और शतक पूरा किया। उनके साथ पहले ही दिन नाबाद लौटने के वाले धर्मेंद्रसिंहा जडेजा ने 87 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की। 

जयदेव ने 274 गेंदों की पारी में 23 चौके और तीन छक्के लगाए। जडेजा ने 204 गेंदें खेलीं और नौ चौके मारे। वासावाड़ा पहले ही दिन पवेलियन लौट लिए थे। 

वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मेजबान टीम ने गुजरात को दूसरे दिन बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी गुजरात ने दिन का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 232 रनों के साथ किया। 

मुंबई ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे। इस लिहाज से गुजरात अभी भी 65 रन पीछे है। 

दिन का खेल खत्म होने तक ध्रूव रावल 105 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के मार 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके अलावा रुजुल भट्टे ने गुजरात के लिए 41 रन बनाए।

मुंबई के लिए रोयस्टान डिएस ने तीन विकेट लिए। शुभम दुबे और धवल कुलकर्णी ने भी दो-दो सफलताएं हासिल कीं। 

वहीं मैसूर में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक और मैच में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को दूसरी पारी में बेहद मुसीबत में डाल दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने महाराष्ट्र के तीन विकेट महज 48 रनों पर ही चटका दिए हैं। 

महाराष्ट्र पहली पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और 113 रनों पर ढेर हो गई थी। उसने हालांकि कर्नाटक को भी ज्यादा आगे नहीं जाने दिया था और उसे पहली पारी में 186 रनों पर समेट दिया था। 

दिन का खेल खत्म होने तक रुतुराज गायकवाड़ (9) और सत्यजीत बच्चाव (4) विकेट पर खड़े हुए हैं। 

रायपुर में खेले जा रहे इस ग्रुप के मैच में विदर्भ ने मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में खराब शुरुआत के बाद अपने आप को संभाल लिया है। 

मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 232 रन बनाए। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 31 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन कप्तान फैज फजल (नाबाद 53) और अक्षय वाडकर (नाबाद 48) ने टीम को संभाला और मेहमान टीम ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 119 रनों के साथ किया। 

कप्तान ने अभी तक 128 गेंदें खेलीं और चार चौकों के अलावा छह छक्के लगाए हैं। वाडकर ने अभी तक 95 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें