LLC 2023: केविन पीटरसन ने लगाए 6 छक्के, बनाए 77 रन लेकिन फिर भी हार गई टीम

Updated: Fri, Nov 24 2023 12:43 IST
Image Source: Google

LLC 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के पांचवें मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने इंडिया कैपिटल्‍स को तीन रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्बनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए जवाब में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में बेशक कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन केविन पीटरसन ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 43 साल के पीटरसन ने रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में छक्कों की ऐसी आतिशबाज़ी की जिसे देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है।

 

कैपिटल्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पीटरसन ने 48 गेंदों में 4 चौकों और 6 गगनचंबी छक्कों की मदद से 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जब तक पीटरसन क्रीज़ पर थे तब तक ऐसा लग रहा था कि कैपिटल्स की टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन उनके आउट होते ही मैच एकदम से अर्बनराइजर्स की ओर मुड़ गया। पीटरसन से पहले अर्बनराइजर्स के लिए गुरकीरत मान सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। पीटरसन की तूफानी पारी का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

मान ने 54 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। मान के अलावा कप्तान सुरेश रैना ने भी 27 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली और ये सुनिश्चित किया कि उनकी टीम 190 के पास पहुंच पाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें