Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने Ashes Series के इतिहास में ठोके सबसे ज्यादा छक्के, एक गेंदबाज़ भी है लिस्ट में शामिल
Top-5 Players With Most Sixes in Ashes History: एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG 1st Test) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने एशेज सीरीज में सर्वाधिक छक्के ठोकने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस खास लिस्ट में एक गेंदबाज़ भी शामिल है।
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad): इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने एशेज में 40 टेस्ट की 67 इनिंग में 18 छक्के ठोककर ये कारनामा किया। जान लें कि ब्रॉड के नाम 604 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।
4. इयान बॉथम (Ian Botham): इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम एशेज सीरीज में चौथे सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32 टेस्ट की 52 इनिंग में 20 छक्के लगाकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई। बॉथम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 102 मैचों की 161 पारियों में 5200 रन और 383 विकेट दर्ज हैं।
3. स्टीव स्मिथ (Steve Smith): ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ों में से एक स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं। 36 साल के स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं जिसकी 66 पारियों में उन्होंने 21 छक्के जड़कर ये पायदान हासिल किया। बता दें कि इस दौरान उन्होंने 56.01 की औसत से 3471 रन बनाए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 119 मैचों की 212 पारियों में 10,477 रन दर्ज हैं।
2. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen): इस खास लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक केविन पीटरसन का नाम शामिल ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। केविन ने साल 2005 से लेकर साल 2014 तक इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 एशेज टेस्ट खेले, जिसकी 50 पारियों में उन्होंने 24 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। यही वज़ह है वो इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। बतातें चले कि एशेज में पीटरसन के नाम 44.95 की औसत से 2158 रन दर्ज हैं, वहीं उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैचों की 181 पारियों में 8181 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
1. बेन स्टोक्स (Ben Stokes): एशेज के इतिहास में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है। इस 34 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी ने 24 टेस्ट की 45 इनिंग में 39 छक्के जड़कर ये खास रिकॉर्ड बनाया है। जान लें कि उन्होंने एशेज में इंग्लैंड के लिए 24 टेस्ट की 45 इनिंग में 36.32 की औसत से 1562 रन ठोके और 41 विकेट चटकाए। इसके अलावा बेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 115 मैचों की 206 पारियों में 7032 रन और 230 विकेट दर्ज हैं।