केविन पीटरसन ने की पूर्व इंग्लिश कप्तान ग्राहम गूच की आलोचना

Updated: Mon, Apr 06 2015 17:14 IST

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.) । इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पूर्व इंग्लिश कप्तान ग्राहम गूच की आलोचना की है। पीटरसन ने यह आलोचना 1982 में प्रतिबंधित दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली बागी इंग्लिश टीम में अहम भूमिका निभाने के लिए की है।

माना जा रहा है कि पीटरसन ने यह आलोचना गूच के उस बयान के लिए की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इंग्लैंड की टीम आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर जीत हासिल करती है तो पीटरसन की इंग्लिश टीम में वापसी के रास्ते बंद हो जाएंगे।

गूच के इस बयान के बाद पीटरसन ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "ग्राहम गूच, आप दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जानी वाली बागी इंग्लिश टीम के कप्तान रहे। इस कारण आप पर प्रतिबंध लगा और फिर आप इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। मुझे नहीं लगता है कि मैंने उससे भी ज्यादा कुछ खराब कार्य किया है।"

गौरतलब है कि गूच के उस दौरे का हिस्सा बनने के कारण उन पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था। गूच ने हालांकि इसके बाद वापसी की और आगे चलकर 2009 से 2014 के बीच इंग्लिश टीम में कोच की भी भूमिका निभाई।

पीटरसन को इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले साल निष्कासित किया था. ईसीबी के आगामी अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने हालांकि इसी साल कहा कि पीटरसन टीम में वापसी कर सकते हैं। वापसी के मौके को देखते हुए पीटरसन ने हाल में इंग्लिश काउंटी टीम सरे से करार किया है और अगले हफ्ते से वह टीम के साथ खेलना शुरू करेंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें