पंजाब ने जीता मैच लेकिन भज्जी ने जीता दिल
मुंबई/12 अप्रैल (CRICKETNMORE) । गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन औऱ कप्तान जॉर्ज बेली के नाबाद अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। लेकिन भज्जी यानी हरभजन सिंह ने बेहतरीन पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। भज्जी ने 24 गेदों में 5 चौकों और 6 चौकों की बदौलत 64 रन की तूफानी पारी खेली। भज्जी के अलावा सुचित ने 21 गेदों में नाबाद 34 रन की पारी खेलकर वानखेड़े में मौजूदा दर्शकों का खूब मनोरंजन तो किया लेकिन उनके यह रन मुंबई को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुए। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 38 गेदों में 100 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड हैं। जॉर्ज बेली को नाबाद 61 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम का में रन बनाकर ही आउट हो गई। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही और पारी की पहली गेंद पर संदीप शर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा को एलबीडब्लयू कर चलता कर दिया। इसके बाद दबाव के कारण मुंबई का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। आरोन फिंच 8 रन, आदित्य तारे 7 रन और कोरी एंडरसन 5 रन बिल्कुल फिके साबित हुए। मुंबई को 4 विकेट केवल 25 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद अंबाती रायुडू 13 रन और पोलार्ड 20 रन ने पारी को संभालनें की कोशिश करी लेकिन नाकाम रहे। पंजाब के लिए मिचेल जॉनसन,अक्षर पटेल और अनुरीत सिंह ने 2-2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग औऱ मुरली विजय की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शानदार 60 रन की साझेदारी करी। सहवाग ने 19 गेदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 36 रन की पारी खेली। हरभजन सिंह ने सहवाग को सुचित के हाथों कैच कराकर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विजय का साथ देने आए पंजाब के स्टार बल्लेबाज मैक्सवैल केवल 6 रन ही बना सके। मुरली विजय के रूप में पंजाब को तीसरा झटका लगा, उन्होंने 29 गेदों में 6 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। इसके बाद मिलर ने कप्तान बेली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। लसिथ मलिंगा ने मिलर को आदित्य तारे के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा, मिलर ने 23 गेदों में 24 रन बनाए। इसके बाद जॉर्ज बेली ने पारी को संभाला को 32 गेदों मे 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 61 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन तक पहुंचाया। मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह ने 2-2 और मुंबई की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे सुचित ने 1 विकेट लिया।