आईपीएल 2016: वापसी करने की कोशिश करेंगे दिल्ली, पंजाब
नई दिल्ली, 14 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के अपने शुरुआती मैच हार चुकीं दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों की कोशिश अपना अगला मुकाबला जीत कर वापसी करने की होगी। दोनों टीमें शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर आमने-सामने होंगी। दिल्ली को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों नौ विकेट से हार मिली थी। टीम कोलकाता के खिलाफ अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते महज 98 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
क्विंटन डी कॉक ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जो फॉर्म में नजर आए। अगले मैच में भी दिल्ली को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी उन पर रहेगी। दिल्ली के पास कार्लोस ब्रैथवेट, संजू सैमसन और क्रिस मोरिस जैसे लंबे शॉट लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इनके अलावा मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर और करुण नायर पर भी काफी कुछ निर्भर होगा।
दिल्ली की गेंदबाजी पिछले मैच में बेअसर रही थी। टीम की कमान संभालने वाले जहीर खान पर गेंदबाजी आक्रमण के नेतृत्व की जिम्मेदारी भी होगी। मोरिस, नाथन कोल्टर-नाइल और अमित मिश्रा से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ब्रैथवेट इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम चाहेगी की वह अपनी फॉर्म को जारी रखें।
पंजाब को अपने पहले मैच में नई फ्रेंचाइजी टीम गुजरात लॉयन्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। टीम गुजरात के एरॉन फिंच के तूफान के सामने टिक नहीं सकी थी और पांच विकेट से मैच हार गई थी।
मुरली विजय और मनन वोहरा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन टीम का मध्य क्रम लड़खड़ा गया था। निचले क्रम में मारकस स्टोइनिस के 22 गेंदों में 33 रनों की मदद से टीम नौ विकेट पर 161 रन बना पाई थी।
पंजाब के गेंदबाजों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत होगी। टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉन्सन के हाथों में होगी। संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, प्रदीप साहू और स्टोइनिस पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे।
दोनों टीमों का पिछला सत्र काफी निराशाजनक रहा था। पंजाब अंकतालिका में सबसे नीचे थी जबकि दिल्ली उससे ऊपर थी। एक जीत दोनों टीमों के मनोबल को काफी बढ़ा सकती है जिससे उन्हें आगे के सत्र में फायदा मिलेगा।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद समी, सौरभ तिवारी, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, ट्रेविस हेड, नाथन कोल्टर-नाइल, इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी, एल्बी र्मोकेल, क्विंटन डी कॉक, पवन नेगी, क्रिस मोरिस, संजू सैमसन, कार्लोस ब्रैथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत, जोएल पेरिस, सैम बिलिंग्स, चामा मिलिंद, प्रत्यूष सिंह, महीपाल लोमरोर, सईद खलील अहमद, अखिल हेरवाडकर, पवन सुयाल।
किंग्स इलेवन पंजाब: डेविड मिलर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, मनन वोहरा, मुरली विजय, निखिल नाइक, गुरकीरत सिंह मान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मिशेल जॉनसन, रिद्धिमान साहा, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, काइल अबॉट, केसी. करिअप्पा, मारकस स्टोइनिस, फरहान बेहरदीन, प्रदीप साहू, अरमान जाफर, स्वप्निल सिंह।