किग्स इलेवन पंचाब का प्रशिक्षण शीविर रविवार से
मोहाली, 2 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंचाब का प्रशिक्षण शिविर रविवार से शुरू हो रहा है। आईपीएल के नौवें संस्करण की शुरुआत नौ अप्रैल से हो रही है। मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा और मुरली विजय पहले दिन शिविर में हिस्सा लेंगे। इस बात की घोषणा शनिवार को की गई।
गुरकीरत मान, संदीप शर्मा, मनन वोहरा, के.सी. करियप्पा, अनुरीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, अरमान जाफर, प्रदीप साहू, ऋषि धवन, निखिल नाइक और स्वपनिल सिंह भी शिविर में हिस्सा लेंगे।
टीम के मुख्य कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच जोए डावेस और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर पंचाब क्रिकेट स्टेडियम (पीसीए) में बाकी सहयोगी स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे। बांगड़ ने एक बयान में कहा, "आईपीएल-9 के लिए हम काफी उत्साहित हैं। हमारी टीम संतुलित है जिसमें युवा और जोश का मिश्रण है। टीम का कोचिंग स्टाफ टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।"
टीम 2015 आईपीएल में सबसे नीचे रही थी। टीम के नए कप्तान दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नेतृत्व में टीम को कोशिश अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।