'वो चाहे तो पूरी शिप खरीद सकता है', कोर्ट में बहस के दौरान KKR के मालिक शाहरुख खान के बेटे के वकील बोले
आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) चर्चा में बने हुए हैं। कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था। NCB के अधिकारियों के मुताबिक इन लोगों को ड्रग्स खरीदने-बेचने के आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में NCB की ओर से वकील अनिल सिंह ने आर्यन खान को 11 अक्टूबर तक हिरासत में रखने की मांग की। अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन के फ़ोन में कुछ ऐसे लिंक पाए गए हैं, जो ‘इंटरनेशनल रैकेट’ की ओर इशारा करते हैं।
आर्यन की ओर से वकील सतीश मानशिंदे ने उनका पक्ष रखा इस दौरान दोनों वकीलों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल बन गया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जब मजिस्ट्रेट ने NCB के वकील से पूछा क्या, 'आरोपी की कस्टडी ज़रूरी है?' जिसपर NCB ने कहा, 'जी सर, क्यूंकि हमें नहीं पता कि आखिर क्यों ये लोग वहां बुलाए गए थे? कौन से केबिन बुक थे? इसलिए कस्टडी ज़रूरी है।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ये बात सुनकर आर्यन के वकील मानशिंदे ने कहा, 'तो क्या NCB का ये कहना है कि आर्यन खान वहां ड्रग्स बेच रहा था। अगर वो चाहे तो वो पूरा शिप खरीद सकता है।' इस पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद कोर्ट ने NCB को 7 अक्टूबर तक आर्यन खान की कस्टडी सौंप दी है। खबरों की मानें तो इस रेव पार्टी में जांच के दौरान जूते से ड्रग्स मिला है। इसके अलावा पार्टी में सम्मिलित लोग अपनी पैंट की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर की सिलाई में छिपाकर ड्रग्स ले गए थे।