केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर ही बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
16 नवंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शिखर धवन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच करा कर वापस पवेलियन भेजा।दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
इसके साथ ही राहुल टेस्ट मैच में पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (तीन बार), सुधीर नायक, वोरोकेरी वेंकट रमन, शिव सुंदर दास और वसीम जाफर जैसे बल्लेबाज टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं।
आखिरी बार ऐसा साल 2007 में हुआ था। जब वसीम जाफर बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए टेस्ट की पहली गेंद पर आउट हुए थे।दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
बता दें कि कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को मुरली विजय से ज्यादा तरजीह देते हुए प्लेइंग इलेवन मे मौका दिया है। लेकिन पहली पारी में वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके।
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल ने गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण टॉस में लगातार देरी हुई। भोजनकाल तक टॉस भी नहीं हो सका। टॉस भारतीय समयानुसार 1 बजे हुआ। मैच 1.30 बजे शुरू होगा। चायकाल 3.30 बजे निर्धारित किया गया है। पहले दिन न्यूनतम 55 ओवर फेके जा सके। अगर 55 ओवर नहीं फेके जा सके और अगर मौसम ने साथ दिया तो दिन का खेल आगे बढ़ाया जा सकता है।