श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल करे सकते हैं भारतीय टीम में वापसी

Updated: Tue, May 16 2017 16:11 IST

16 मई ,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कंधे की चोट से झूझ रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केए राहुल ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले पूरी तरफ फिट होने का लक्ष्य तय किया हैय़। 25 वर्षीय राहुल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में इसकी जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह पहले आईपीएल 10 और उसके बाद 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए।

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

राहुल ने कहा “ मुझे सर्जरी कराए हुए अभी एक महीना हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की लिए जिस फिटनेस की जरूरत उसके लिए मुझे उभरने में अभी और समय लगेगा, शायद दो महीने। इसलिए मैं अगस्त में वापसी की उम्मीद कर रहा हूं, शायद मैं श्रीलंका सीरीज के लिये वापसी कर सकता हूं।“ “मुझे क्रिकेट ना खेलने की कमी खलती है। पहले आईपीएल जो इंडिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल नहीं खेल सका और फिर चैंपियंस ट्रॉफी। पहला आईसीसी टूर्नामेंट जिसमें मैं खेलता।

 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

लेकिन चोट के कारण यह नही हो सका। गौरतलब है कि केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे शानदार प्रदर्शन किया था और 65.50 की औसत से 393 रन बनाए थे। इसके बाद वह कंधे की सर्जरी के लिए लंदन गए थे। सर्जरी के बाद से राहुल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से दूर चल रहे हैं।


Saurabh
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें