कोहली की कप्तानी में भारत को मिली विराट जीत, कोहली, जाधव और हार्दि्क पांड्या ने दिखाया कमाल

Updated: Sun, Jan 15 2017 22:03 IST
कोहली की कप्तानी में भारत को मिली विराट जीत, कोहली, जाधव और हार्दि्क पांड्या ()

पुणे, 15 जनवरी | नए कप्तान विराट कोहली (122) और केदरा जाधव (120) की आतिशी पारियों की मदद से भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड द्वारा रखे गए 351 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर तीन विकेट से मैच जीत लिया।  इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 350 रन बनाए थे। भारत ने 48.1 ओवरों में सात विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने दूसरी बार 351 रनों के लक्ष्य को हासिल किया है। इससे पहले वो 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में यह लक्ष्य हासिल कर चुका है।  केदार जाधव ने तोड़ा सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तो वहीं युवराज के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे

भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 63 रनों पर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इसके बाद कोहली ने जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराई। दोनों ने 24.3 ओवरों में 8.16 की औसत से रन जोड़े। यह विश्व इतिहास में एकदिवसीय क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। 105 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के लगाने वाले कोहली 263 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। कुछ देर बाद जाधव भी 291 रनों पर आउट हो गए। उन्होंने 76 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाए। 

VIDEO: बेन स्टोक्स ने अपनी शातिर चाल से चेस मास्टर कोहली को किया आउट आगे क्लिक करके देखें►

 

इन दोनों के जाने के बाद हाार्दिक पांड्या ने नाबाद 40 और रविचन्द्रन अश्विन ने नाबाद 15 की पारी खेल भारत को जीत दिलाई। अश्विन ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। मेहमान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जोए रूट ने 78 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 95 गेंदे खेलते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया।  VIDEO: बेन स्टोक्स ने अपनी शातिर चाल से चेस मास्टर कोहली को किया आउट

अंत में बेन स्टोक्स ने 40 गेंदों में 62 रनों का पारी खेल इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाए, जबकि उनके बल्ले से पांच छक्के निकले। स्टोक्स ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।  मोइन अली ने भी 17 गेंदों में 28 रनों की पारी खेल टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत की तरफ से पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें