VIDEO: बेन स्टोक्स ने अपनी शातिर चाल से चेस मास्टर कोहली को किया आउट ()
15 जनवरी, पुणे (CRICKETNMORE) लाइव स्कोर इंग्लैंड के 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को विराट कोहली के विकेट के रूप में बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली 105 गेंद पर 122 रन बनाकर बेन स्टोक्स की स्लो गेंद के शिकार हुए। कप्तान कोहली ने तोड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन समेत पोटिंग को पछाड़ा
कोहली के आउट होते ही भारत के लिए लक्ष्य मुश्किल नजर आने लगा है। कोहली के अलावा केदार जाधव ने भी अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। ये खबर लिखे जाने तक भारत के 5 विकेट 271 रन पर गिर गए हैं और अभी भी भारत को जीत के लिए 75 गेंदों में 80 रन की जरूरत है।
आगे देखें कैसे बेन स्टोक्स ने चेस मास्टर कोहली को अपनी शातिर गेंद से किया आउटVIDEO
#Kohli master inning come to end #IndvEng pic.twitter.com/9d0hCKAC9Z
— vishal bhagat (@vbhagat123) January 15, 2017