Ranchi: 1st ODI Match: India vs South Africa (Image Source: IANS)
ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सीरीज के बाकी दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। सुंदर से पहले ऋषभ पंत भी इंजरी की वजह से टीम से बाहर हुए थे।
रविवार को वडोदरा में न्यूजीलैंड का खिलाफ सीरीज का पहला मैच के खेला गया था। गेंदबाजी के दौरान सुंदर इंजर्ड हो गए थे। उन्हें साइड स्ट्रेन की चोट लगी थी। इस वजह से वे बल्लेबाजी में भी हर्षित राणा से नीचे उतरे और रन के लिए दौड़ते समय उन्हें परेशानी हो रही है।
आईएएनएस को बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।