VIDEO : लिविंगस्टोन ने निकाली शादाब खान की हेकड़ी, गाबा के बाहर दे मारा छक्का
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में गज़ब का शक्ति प्रदर्शन करते हुए मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस 19 ओवर के मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे इंग्लिश टीम ने 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से तो सिर्फ एक ही छक्का देखने को मिला लेकिन इंग्लिश टीम के बल्लेबाज़ों ने तो छक्कों की झड़ी लगा दी।
इस मैच में छक्के तो कई बल्लेबाज़ों ने लगाए लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी 16 गेंदों में 28 रनों की छोटी सी पारी में जो 2 छक्के लगाए वो मैच के हाइलाइट्स रहे। इसमें से एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। शादाब खान की गेंद पर आगे निकलकर लियाम लिविंगस्टोन ने पूरी ताकत के साथ शॉट मारा और गेंद आकाश की सैर करती हुई स्टेडियम से बाहर जा गिरी।
लिविंगस्टोन का ये छक्का देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। वहीं, इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ इस मैच की बात करें तो मोईन अली और जोस बटलर को बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला। नंबर तीन पर बेन स्टोक्स बल्लेबाज़ी के लिए आए और उन्होंने भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई करते हुए 18 गेंदों पर 36 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली।
Also Read: Live Cricket Scorecard
वहीं, सैम कर्रन और हैरी ब्रूक ने तो पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के धागे खोल दिए। ब्रूक 24 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे और सैम कर्रन ने 14 गेंदों में 33 रनों की आतिशी पारी खेली। कर्रन ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए।