एक नज़र : वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़

Updated: Sat, Jan 12 2019 23:39 IST
Image - Google Search

Jan.12 (CRICKETNMORE) - एमएस धोनी ने भारत के लिए 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह रिकॉर्ड धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी ग्राऊंड में बनाया । धोनी एकदिवसीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं।

आईये नज़र डालते हैं उन खिलाडियों पैर जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया हैं 

#1. सचिन तेंदुलकर (भारत) मैच 463, रन 18426, सर्वोत्तम 200*, शतक 49, अर्धशतक 49


#2. कुमार संगकारा (एशिया/आईसीसी) मैच 404, रन 14234, सर्वोत्तम 169, शतक 25 अर्धशतक 93


#3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) मैच 375 रन, 13704, सर्वोत्तम 164, शतक 30, अर्धशतक 82


#4. सनथ जयसूर्या (एशिया/एसएल) मैच 445, रन 13430, सर्वोत्तम 189, शतक 28, अर्धशतक 68


#5. महेला जयवर्धने (एशिया/श्रीलंका) मैच 448 रन 12650 सर्वोत्तम 144 शतक 19, अर्धशतक 77

 

#6. इंजमाम-उल-हक (एशिया/ पाकिस्तान) मैच 378, रन 11739, सर्वोत्तम 137*, शतक 10, अर्धशतक 83


#7. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका/आईसीसी) मैच 328, रन 11579, सर्वोत्तम 139, शतक 17, अर्धशतक 86


#8. सौरव गांगुली (एशिया/भारत) मैच 311, रन 11363, सर्वोत्तम 183, शतक 22 अर्धशतक 72


#9. राहुल द्रविड़ (एशिया/आईसीसी/भारत) मैच 344, रन 10889, सर्वोत्तम 153, शतक 12, अर्धशतक 83


#10. ब्रायन लारा (वैस्टइंडीज) मैच 299, रन 10405, सर्वोत्तम 169, शतक 19, अर्धशतक 63


#11. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) मैच 330, रन 10290, सर्वोत्तम 161*, शतक 22, अर्धशतक 47 


#12. विराट कोहली (भारत) मैच 217*, रन 10235, सर्वोत्तम 183, शतक 38, अर्धशतक 48


#13. एमएस धोनी (एशिया/भारत) मैच 333*, रन 10175, सर्वोत्तम 183*, शतक 10, अर्धशतक 67


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें