नीदरलैंड्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर Litton Das पहुंचे Shakib के बराबर, टी20 में लगाए सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर
Litton Das Records: बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए पहले टी20 में लिटन दास ने बल्ले से धमाल मचाकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया। इस पारी के बाद वह एक खास लिस्ट में शाकिब अल हसन के बराबरी पर पहुँच गए हैं। लिटन की यह धमाकेदार पारी ना केवल उनको यह कारनामा करने में शाकिब अल हसन की बराबरी पर ले आई, बल्कि बांग्लादेश को इस मैच में आसानी से जीत भी दिला गई।
बांग्लादेश के भरोसेमंद बल्लेबाज़ और कप्तान लिटन दास ने शनिवार(30 अगस्त) को नीदरलैंड्स के खिलाफ सिलहट इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में शानदार अर्धशतक जमाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने शाकिब अल हसन के बराबरी पर पहुंचते हुए बांग्लादेश की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
लिटन ने केवल 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 29 गेंदों में 54 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमे 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके इस प्रदर्शन के बाद वह शाकिब के साथ बांग्लादेश की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 13-13 बार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। महमुदुल्लाह और तमीम इकबाल इस लिस्ट में 8-8 बार जबकि मुशफिकुर रहीम 6 बार अर्धशतक से ऊपर की पारी खेल चुके हैं।
बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर
- लिटन दास – 13
- शाकिब अल हसन – 13
- महमुदुल्लाह – 8
- तमीम इकबाल – 8
- मुशफिकुर रहीम – 6
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने तस्कीन अहमद के घातक स्पैल की बदौलत नीदरलैंड्स को 20 ओवर में 136 रनों तक ही सीमित कर दिया। जवाब में बांग्लादेश ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। लिटन (54* रन, 29 गेंद) और सैफ हसन (36* रन) नाबाद लौटे और टीम को शानदार जीत दिलाई।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगर लिटन दास अगली पारी में भी फिफ्टी मारते हैं, तो वह शाकिब को पछाड़कर इस खास लिस्ट में अकेले नंबर-1 बन जाएंगे।