बांग्लादेश क्रिकेट में बड़ा उलटफेर! तीनों फॉर्मेट में नए उप-कप्तानों की हुई नियुक्ति; जानिए किसे किस फॉर्मेट में मिली जिम्मेदारी

Updated: Wed, Nov 19 2025 00:11 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अचानक तीनों फॉर्मेट में नई उपकप्तानियाँ घोषित कर सबको चौंका दिया है। खास बात यह है कि कप्तान वही रहेंगे, लेकिन डिप्टी बदल दिए गए हैं और वो भी ऐसे कि टेस्ट और वनडे में रोल उलटे हो गए। टी20 टीम में भी एक नया चेहरा उपकप्तान बनाया गया है, जो हाल ही में धमाकेदार फॉर्म में रहा है। 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम की लीडरशिप स्ट्रक्चर में बड़ा फेरबदल कर दिया। मंगलवार, 18 नवंबर को बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट में नए उपकप्तान नियुक्त किए, लेकिन कप्तान वही रखे गए। ये फैसले इसलिए भी ध्यान खींच रहे हैं क्योंकि कई जगह रोल उलटे-पुलटे हैं।

सबसे पहले बात टेस्ट टीम की, यहां कप्तान हैं नजमुल हुसैन शांतो, जबकि उपकप्तान बनाए गए हैं स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को। लेकिन वनडे आते ही रोल बदल जाते हैं। मिराज को एक साल के लिए वनडे कप्तान बनाया गया है और उनके डिप्टी होंगे वही शांतो, जो टेस्ट टीम के कप्तान हैं। यानी टेस्ट में शांतो बॉस, वनडे में मिराज बॉस और दोनों एक-दूसरे के डिप्टी। यह अनोखी व्यवस्था फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों को हैरान कर रही है।

अब बात टी20 की, जहां लिटन दास कप्तान बने रहेंगे, लेकिन उन्हें उपकप्तान बनाया गया है युवा ओपनर सैफ हसन को। सैफ ने हाल ही में टी20 में शानदार फॉर्म दिखाकर अपनी जगह पक्की की है, जो इस बड़ी जिम्मेदारी का आधार माना जा रहा है।

BCB के इन फैसलों को सीधे तौर पर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी से जोड़ा जा रहा है। बोर्ड चाहता है कि टीम में लीडरशिप का पूल मजबूत हो और भविष्य के लिए कई तैयार विकल्प मौजूद रहें।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब यह बदलाव मैदान पर कितना असर दिखाते हैं, यह आने वाली सीरीजों में साफ हो जाएगा। अभी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट में ये फैसले चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बने हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें