टूट गया शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड, Taijul Islam बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Updated: Sun, Nov 23 2025 08:52 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Bangladesh vs Ireland 2nd Test: बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) ने आय़रलैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 3 विकेट हासिल कर लिए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

तैजुल के 57 टेस्ट मैचों की 102 पारियों में 249 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 71 टेस्ट मैचों में 246 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर मेहदी हसन मिराज हैं, जो अभी तक 209 विकेट हासिल कर चुके हैं। पांचवें और आखिरी दिन के खेल के दौरान तैजुल के पास टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बनने का मौका होगा। 

बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में तैजुल ने 4 विकेट अपने खाते में डाले थे। 

गौरतलब है कि 509 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अभी भी 333 रन की दरकार है। 

बांग्लादेश ने इस मुकाबले मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 476 रन बनाए, जिसके जवाब मे आयरलैंड 265 रन पर सिमट गई औऱ मेजबान टीम को 211 रन की विशाल बढ़त मिली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाकर घोषित कर दी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें