Mushfiqur Rahim ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,बांग्लादेश टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
Bangladesh vs Ireland, 2nd Test: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बुधवार (19 नवंबर) को आयरलैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस के साथ ही इतिहास रच दिया।
मुशफिकुर इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और इसके साथ ही वह बांग्लादेश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि उन्होंने 20 साल पहले मई 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट डेब्यू किया था।
वह दुनिया के 85वें क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।
मुशफिकुर टेस्ट क्रिकेट में रन के मामले में भी बांग्लादेश के बेस्ट खिलाड़ी हैं, वहीं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में भी वह पहले नंबर पर हैं।
बांग्लादेश की ओर से 99 टेस्ट मुकाबलों की 182 पारियों में 38.02 की औसत के साथ 6,351 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 27 अर्धशतक देखने को मिले।
सिलहट में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रहीम ने 23 रन की पारी खेली थी। बता दें पहले मैच को बांग्लादेश ने पारी और 47 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 से लीड हासिल की।
गौरतलब है कि दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीमें:
आयरलैंड (प्लेइंग XI): एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमाइकल, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), एंडी मैकब्राइन, स्टीफन डोहेनी, जॉर्डन नील, मैथ्यू हम्फ्रीज़, गेविन होए।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश (प्लेइंग XI): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, हसन मुराद, खालिद अहमद।