पहले वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 131 रन से हराया

Updated: Thu, Oct 01 2015 07:34 IST
Live Score 1st ODI Zimbabwe vs Pakistan ()

हरारे, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE) । हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इससे पहले हुई टी-20 सीरीज पर पाकिस्तान ने 2-0 से कब्जा किया था। 


 स्कोर, पहला वन डे - जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान


टॉस : एल्टन चिंगुम्बरा (जिम्बाब्वे) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । 

वैन्यू : हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान के के शानदार नॉट आउट 75 और इमाद वासिम के 61 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 259 रनों का स्कोर खड़ा किया तो वहीं जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में तिनाशे पन्यांगारा, लुक जोंगवे, ग्रेम क्रेमर ने 1- 1 विकेट चटकाए।

जिम्बाब्वे: 259 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पूरी तरह से लचर नजर आई और पूरी टीम 37 ओवर के अंदर ही 128 रन पर धराशायी हो गई। जिम्बाब्वे के तरफ से सबसे ज्यादा के  शान विलियम्स ने 26 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में यासिर शाह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। यासिर शाह की गेंदबाजी का ही कमाल था कि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाए और 131 रन से पहले वनडे में हार झेलनी पड़ी।

मैन ऑफ द मैच: इमाद वासिम (पाकिस्तान)

 

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, (डब्ल्यू) मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, वहाब रियाज, आमेर यामीन, यासिर शाह, मोहम्मद इरफान

जिम्बाब्वे : ब्रायन चारी, चामू चिभाभा, हैमिल्टन हैमिल्टन, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), रिचमंड मुथुमबामी, ल्यूक जॉंगवी, जॉन नयुंबु, क्रिस मोफू, तिनाशे पनयंगारा

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें