पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

Updated: Mon, Oct 05 2015 06:57 IST
Live Score 3rd ODI Pakistan vs Zimbabwe ()

5 अक्टूबर, हरारे (CRICKETNMORE) : तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले मे आज मेजबान जिम्बाब्वे और पाकिस्तान की टीमें आमनें सामनें होंगी। पहले मैच में जिम्बाब्वे को 131 रन से हराने के बाद दूसरे वन डे मैच में पाकिस्तान को मेजबान को हाथों 5 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा था। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की निगाहें पाकिस्तान को हराकर एतेहासिक सीरीज जीत पर होंगी वहीं पाकिस्तान किसी भी हाल में सीरीज नहीं गवांना चाहेगा। 

 स्कोर,तीसरा वन डे : पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

टॉस : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। 

वैन्यू : हरारे स्पोर्ट्स क्लब


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

जिम्बाब्वे:
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी  जिम्बाब्वे की टीम38.5 ओवरों में 161 रनों पर आउट हो गई। जिम्बाब्वे के तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों रिचमंड मुटुंबमी (67) और चामू चिभाभा (48) सर्वोच्च स्कोरर रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ अंत तक नाबाद रहे ल्यूक जोंगवे (नाबाद 16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पाकिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाज बिलाल आसिफ ने करियर के दूसरे ही मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। बिलाल पाकिस्तान के लिए पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे और उन्होंने इस दौरान मात्र 25 रन दिए। इमाद वसीम ने भी तीन विकेट चटकाए।

पाकिस्तान: पाकिस्तान के तरफ से बल्लेबाजी में  बिलाल (38) ने बल्लेबाजी में अपनी प्रतिभा साबित की और अहमद शहजाद (32) के साथ पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। असद शफीक (नाबाद 38) ने शोएब मलिक (नाबाद 34) के साथ 58 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को जीत तक पहुंचाया।


मैन ऑफ द मैच: बिलाल आसिफ,

मैन ऑफ द सीरीज: शोएब मलिक

सीरीज रिजल्ट : सीरीज 2-1 से पाकिस्तान के नाम

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

जिम्बाब्वे : ब्रायन चारी, चामू चिभाभा, सीन विलियम्स, एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), सिकंदर रजा, रिचमंड मुटुमबामी, टिनोटेंडा मुटोमबोडजी, मैल्कम वालर, ल्यूक जॉंगवी, तिनाशे पनयंगारा, जॉन नुयुंबू

पाकिस्तान : अहमद शहजाद, बिलाल आसिफ, मोहम्मद हफीज, असद शफीक, शोएब मलिक, (कप्तान) सरफराज अहमद, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, आमेर यामीन, वहाब रियाज, मोहम्मद इरफान

एजेंसी के मदद से

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें