भारत बनाम साउथ अफ्रीका : तीसरा टेस्ट मैच रिपॉर्ट

Updated: Fri, Nov 27 2015 04:13 IST

नागपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम साउथ अफ्रीका 2 विकेट पर 32 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी है। साउथ अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए अभी भी 278 रनों की दरकार है। डीन एल्गर 10 औऱ हाशिम अमला 2 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरी पारी में 173 रन पर समेट दिया था। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 39 रन बनाकर दूसरी पारी में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। साउथ अफ्रीका के लिए स्पिनर इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। 

तीसरा टेस्ट : भारत बनाम साउथ अफ्रीका 

भारत (पहली पारी) : भारत (पहली पारी): टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम के लिए मुरली विजय ने 40 रन की पारी खेली। विजय के साथ - साथ रिद्धिमन साहा (32) और रविंद्र जडेजा ने (34) रन की पारी खेली। भारत के लिए शिखर धवन आज भी फ्लॉप रहे और केवल 12 रन बना पाए तो वहीं कप्तान कोहली ( 22) औऱ पुजारा (21) कोई खआस कमाल नहीं कर पाए। भारत की पूरी टीम 78. 2 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने खासकर मोर्ने मोर्कल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं साइमन हरमेर ने  4 विकेट लेकर भारत की पारी का बंटाधार कर दिया।

साउथ अफ्रीका ( पहली पारी) : तीसरे टेस्ट मैच के दूूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 79 रन पर ऑल आउट कर दिया जिससे पहले पारी के अधार पर भारत को 136 रन की बढ़त मिल गई। साउथ अफ्रीका का यह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर है। भारत के तरफ से अश्विन ने 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो वहीं रविंद्र जडेजा ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका के तरफ से कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं कर पाया और सिर्फ डुमिनी (35) को छोड़ कर कोई नहीं बल्लेबाज मैदान पर स्पिन गेंदबाजी के सामने टीक नहीं पाया। 

भारत (दूसरी पारी): 136 रन के बढ़त के साथ भारत की टीम ने जब अपनी दूसरी पारी शुरु करी तो मुरली विजय मोर्ने मोर्कल की गेंद पर सस्ते में केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए । पहला विकेट केवल 8 रन पर गिरने के बाद धवन औऱ पुजारा ने भारत की पारी को आगे ले जाने की जिम्म्दारी निभाई मगर पुजारा (31) को डुमिनी ने आउट कर साउथ अफ्रीका की टीम को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया। 52 रन पर 2 विकेट खोने के बाद कप्तान हाशिम अमला ने अपने तुरुप के इक्क् इमरान ताहिर का इस्तमाल किया जिसका फायदा साउथ अफ्रीका को पूरे मैच के दौरान दिखा। डुमिनी और ताहिर ने मिलकर भारत के विकेट थोड़े - थोड़े अंतराल में निकालते रहे। इमरान ताहिर की स्पिन गेंदबाजी ने अपना असर दिखाया औऱ कोहली और रहाने को आउट कर भारत की स्थति को डावाडोल कर दिया। इमरान ताहिर ने 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो मॉर्कल ने 3 विकेट लेकर भारत की बड़े स्कोर बनानें की चाहत पर पानी फेर दिया। भारत की दूसरी पारी केवल 173 रन पर सिमट गई। भारत के तरफ से कोहली ने 16 रन का योगदान दिया तो वहीं रहाने 9 रन ही बना सके। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन धवन (39) ने बनाए।  173 रन पर आउट होते ही भारत की बढ़त 309 रन की हो गई। जिससे साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच जीतने के लिए 310 रनों का लक्ष्य मिला।

साउथ अफ्रीका (दूसरी पारी): 310 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 2 विकेट केवल 32 रन बना पाए हैं। टेस्ट मैच में 3 दिन का खेल शेष बचा है जिससे टेस्ट मैच का रिजल्ट निकला ही है। भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने एक बार फिर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की खबर ली और वैन ज़ील को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई तो वहीं अमित मिश्रा ने नाइट वॉचमैन इमरान ताहिर को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। साउथ अफ्रीकी अभी भी 278 रन पीछे है। खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला 3 रन औऱ ओपनर डीन एल्गर 10 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच के तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुए मेहमान टीम 89.5 ओवरों में 185 रन बनाकर आउट हो गई। उसके लिए कप्तान हाशिम अमला और फाफ दू प्लेसिस ने 39-39 रन बनाए। भारत की ओर से अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए जबकि अमित मिश्रा को तीन सफलता मिली। अश्विन (55) इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मैच रिजल्ट: भारत ने साउथ अफ्रीका को 124 रन से हराया

सीरीज रीजल्ट: भारत सीरीज में साउथ अफ्रीका से 2- 0 से आगे

मैन ऑफ द मैच: आर. अश्विन


टीम अंतिम ग्यारह:

भारत: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली (विकेटकीपर) , अजिंक्य रहाणे , रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , रविंदर जडेजा , आर अश्विन , अमित मिश्रा , ईशांत शर्मा

साउथ अफ्रीका: स्तियान वान जिल , डीन एल्गर , फाफ डु प्लेसिस , हाशिम अमला (कप्तान) , एबी डिविलियर्स , जीन पॉल डुमिनी, डेन विलास (विकेटकीपर) , कागिसो रबाडा , साइमन हार्मर , मोर्ने मोर्कल , इमरान ताहिर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें